राष्ट्रीय

जब कोरोना वार्ड में मंत्री ने लगाया पोछा, गन्दगी देखकर किया यह काम

नई दिल्ली: इस साल कोरोना वायरस संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है. कई नामी-गिरामी लोग भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. जहां एक तरफ लोग सरकार और शासन-प्रशासन से कई चीजों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहेहैं, वहीं मिजोरम के बिजली मंत्री आर लालजिरलैना ने देशवासियों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं रखी है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है.

मिजोरम के बिजली मंत्री आर लालजिरलैना कोरोना पॉजिटिव हैं. इन दिनों वे एक हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उनकी एक फोटो सोशल मीडियासाइट ट्विटर पर वायरल हो रही है, जिसमें वे पोछा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. बड़ी बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब मंत्री जी फर्श पर पोछा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले उनकी घर की सफाई वाली फोटो भी वायरल हो चुकी है.

बिजली मंत्री आर लालजिरलैना का कहना है कि उन्हें फोटो खींचे जाने की जानकारी नहीं हो पाई थी. उन्होंने यह भी बताया कि फर्श पर कुछ गंदगी थी. उसकी सफाई के लिए उन्होंने वॉर्ड बॉय को बुलवाया था लेकिन वह शायद कहीं और व्यस्त होने के कारण तुरंत वहां आ नहीं पाया. इसलिए वे खुद ही फर्श पर पोछा लगाने लगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button