uncategrized

लोगो एक अल्लाह से डरो जो हम सबका मालिक है ,उलमा ए किराम के हाथ से इस बच्चे के सर पर  दस्तार (पगड़ी) बांध कर नेक दुआ से नवाज़ा गया !

विचार सूचक -: (हल्दौर) -: ईशा की नमाज़ के बाद जामा मस्जिद हल्दौर मे मुफ़्ती मु ० अब्दुल्लाह जामिई इमाम जामा मस्जिद हल्दौर की निगरानी और मौलाना ज़ाहिद साहब क़ासमी इमाम जामा मस्जिद झालु की सरपरसती मे  जामा मस्जिद हल्दौर के मकतब से एक बच्चा हाफ़िज़ मु० उवैस s/o शजर आलम फ़रिदी आयु 12 वर्ष निवासी मोहल्ला खेड़ा हल्दौर  के क़ुरान ए पाक का हिफ्ज़  मुकम्मल होने के मौक़े पर एक प्रोग्राम हुआ इस मौक़े पर  बाहर से तशरीफ लाऐ दर्जनों उलमा ए किराम के हाथ से इस बच्चे के सर पर  दस्तार (पगड़ी) बांध कर नेक दुआ से नवाज़ा गया |
                  जलसे  की निज़ामत मुफ़्ती सुफयान साहब क़ासमी  कोतवाली ने फरमाई क़ारी जमशेद आलम अमीरी  उसताज़ फैजुल उलूम अफज़लगढ़ की तिलावत और मुफ़्ती गुफरान अनवार साहब सलारपुरी से प्रोग्राम का आगाज़ हुआ और  उसके बाद मदरसा रहीमिया अकबराबाद के मोहतमिम मुफ़्ती मेहफ़ूज़ साहब ने क़ुरान ए करीम की फ़ज़ीलत पर खिताब फरमाया  और क़ुरान ए करीम के मुताबिक़ जिंदगी गुज़ारने को कहा। और आखिर मे मेहमान ए खुसुसी मुफ़्ती  मु० अतीक़ साहब मज़ाहिरी  उस्ताज़ ए हदीस मदरसा मज़ाहिरूल उलूम सहारनपुर  खलीफा आरिफ बिल्ला हज़रत क़ारी सय्यद सिद्दीक साहब बान्दवी (रह) ने जिंदगी गुज़ारने और दुनिया व आखि़रत मे तरक़्क़ी हासिल करने और कुरान शरीफ की फाज़िलत और क़ीमती नसीहतें फरमाई  और बताया के लोगो एक अल्लाह से डरो जो हम सबका मालिक है |
                  अपने अन्दर नेक अमल को करने की आदत डालो जब तक हम सब अपने आप को अच्छा  नहीं बनायेगे तब तक हम परेशान ही होंगें जो इंसान अल्लाह से डरता है अल्लाह उसके सारे काम आसान कर देता है हमारा काम तो इबादत करना है बस वही करते रहे अच्छे लोगो के साथ रहे आपस मैं मोहब्बत के साथ रहे अपने वतनी भाईयो के साथ मोहब्बत से रहे  और फिर मुल्क मे सब लोगो और  अमन व सुकून  के लिए दुआ फरमा कर जलसे को खत्म किया |
                              काफी भीड़ मैं लोगो ने बयान मैं शिरकत की प्रोग्राम मे शरीक रहे  मोलना असलम  साहब धामपुर हाजी वासी उर रहमान खारी हाजी फैजुल हसन धामपुर मोलना उसमान कोतवाली उनके  बेटे कारी फ़ैज़ मोलना शुऐब खारी  , मुतावल्ली जामा मस्जिद  हल्दौर परवेज़ आलम, नसीम सिद्दीकी,फ़ुरकान फरिदि ,शुजाअत फरिदि ,डाक्टर नफीस गाज़ी,हाजी नफीस अंसारी, डाक्टर खुर्शीद कसगर, आदि ने शिरकत की,  दिन मे 3 बजे से 5 बजे तक औरतो का प्रोग्राम रहा आलिमा शबनम की निज़ामात और  कासमपुर गढ़ि  से तशरीफ लाई मुफ़्ती अब्दुल्लाह जामिई की वालीदा साहिबा ने खिताब फरमाया,

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button