लखनऊ

चौहान समाज ने 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प !

लखनऊ -:  समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लोहिया सभागार में रविवार को आयोजित चौहान समाज के प्रतिनिधि सम्मेलन में सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटेंगे। यह सम्मेलन महेन्द्र चौहान के संयोजन में आयोजित किया गया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चौहान समाज का जोश, ऊर्जा और समर्थन देखकर विश्वास है कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और चौहान समाज की पीड़ा और लक्ष्य एक जैसे हैं, यही एकता बदलाव की मजबूत नींव बनेगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है। भाजपा षडयंत्र रच रही है लेकिन पीडीए की ताकत के सामने वह टिक नहीं पाएगी। जातीय जनगणना का फैसला पीडीए के दबाव से ही हुआ है और इसमें कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए चौकस रहना होगा।भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था चरम पर है।

अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था नहीं है, किसानों को धोखा दिया गया है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा और महिलाएं असुरक्षित हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं को सम्मान, युवाओं को रोजगार और प्रशासन को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी।महेन्द्र चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में चौहान समाज के साथ लगातार अन्याय हो रहा है।  उनका उत्पीड़न हो रहा है, हत्याएं हो रही हैं और सम्मान छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2027 में कोई चूक न होने पाए, इसके लिए चौहान समाज पूरी तरह सतर्क और एकजुट रहेगा।प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है, विकास ठप है और समाजवादी सरकार के समय के कार्यों का श्रेय झूठे प्रचार से लेने का प्रयास हो रहा है।

चौहान समाज के वक्ताओं ने विश्वास जताया कि अखिलेश यादव ही सामाजिक न्याय की स्थापना कर सकते हैं। सम्मेलन में नारा गूंजा — “अखिलेश यादव के सम्मान में, चौहान समाज मैदान में।”कार्यक्रम में महेन्द्र चौहान (प्रदेश सचिव, मऊ), राज कुमार चौहान (जिला उपाध्यक्ष, कानपुर ग्रामीण), हंसराज चौहान (महासचिव, यूथ ब्रिगेड), अमलेश चौहान, विजय चौहान (देवरिया), भगवती चौहान (लखीमपुर), मुन्ना चौहान (जौनपुर), रामाश्रय चौहान (दीदारगंज), अशोक चौहान (खड्डा, कुशीनगर), सीताराम चौहान (बस्ती) सहित सैकड़ों प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button