उत्तर प्रदेश
एक व्यक्ति ने 9 महिलाओं से की शादी !

सोनभद्र -: सोनभद्र में हैरतअंगेज मामला आया सामने , एक व्यक्ति ने 9 महिलाओं से की शादी, अपने प्रेम जाल में फंसाकर की 9 शादियां, परिषदीय विद्यालयों की महिलाएं बनीं शिकार, व्यापार करने वाली युवतियों से भी की शादी, शादी कर उनके नाम पर लेता था लाखों का लोन, रुपये लेने के बाद पत्नी से कर लेता था किनारा, आरोपी अब पत्नी को पहचानने से कर रहा इनकार, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर की महिलाएं बनीं शिकार,
गोरखपुर, वाराणसी, सोनभद्र की महिलाएं भी बनीं शिकार, संतकबीरनगर में पहला केस दर्ज होने पर मामला हुआ उजागर, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव निवासी है युवक, एक महिला से शादी डॉट कॉम के माध्यम से की शादी, किसी परचित के माध्यम से करता था महिलाओं से शादी, वर्त्तमान में सोनभद्र की अध्यापिका के साथ रह रहा युवक, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली का अजीबो-गरीब मामला