उत्तराखंड

शिव शक्ति आंकडा प्रमुख ने हिन्दू वादी संगठनों के सदस्यों के साथ की बैठक

कालपी-: (जालौन) -: नगर के राधे गार्डन में सोमवार 24 फरवरी को शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख मंहत श्री मथुराम जी ने हिन्दू वादी संगठनों के साथ बैठक की। आपको बताते चलें कि राधे गार्डन में सोमवार को महेवा कदौरा मण्डल और कालपी नगर के विहिप बजरंगदल सहित अन्य हिन्दू वादी संगठनों के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए मथुराम जी ने हिन्दू एकता पर बल देते हुए हिन्दओं को जोड़कर एक साथ काम करने की बात कही। और हिन्दूधर्म के प्रचार प्रसार और हिन्दू संस्कृति की रक्षा यर उद्बोधन दिया।

उन्होंने कहा कि 20 मार्च को कालपी नगर में शिव शक्ति अखाड़ा द्वारा उनके नेतृत्व में सशस्त्र यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। उक्त अवसर पर राजू पाठक, सुबोध द्विवेदी, दीपक शर्मा,कन्हैया गुप्ता, हर्ष विश्नोई, करन सिंह ,किशन शुक्ला, छोटू राजा, राघव, शिवम ,अरूण शास्त्री आकाश, चंद्रप्रकाश, आदित्य अवधेश सिंह सेंगर, बउआ, आसाराम बापू, राजदीप गुप्ता, छोटू विधायक, अनिल कुमार दुबे, प्रकाश शुक्ला, गौरीश चौहान, अनूप दीक्षित, प्रियांशु खेमरिया, अशुल सक्सेना, प्रशांत अवस्थी, ब्रजेश तिवारी, ज्ञानेंद्र तिवारी उरई, प्रशांत तिवारी, हिमांशु द्विवेदी, रानू द्विवेदी, सुलखान यादव मोहित त्रिपाठी, प्रवेंद्र सिंह अजेय, शिवम द्विवेदी, सत्यम याज्ञिक, आशीष द्विवेदी, अनुराग तिवारी, देवांश द्विवेदी, निशांत अवस्थी, पंकज चतुर्वेदी, गणेशशंकर त्रिपाठी, कृपाशंकर त्रिपाठी, अनूप कुशवाहा, रामकुमार चतुर्वेदी, प्रयाग नारायण त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button