main slideउत्तराखंड

थाना सिडकुल पुलिस को मिली अपार सफलता!

 सिडकुल रोशनाबाद, हरिव्दार ! शिवाकान्त पाठक! थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला के कुशल निर्देशन में सिडकुल पुलिस के मकड़ जाल से अपराधियों का बच निकलना असंम्भव हो चुका है ऐक के बाद ऐक सफलतायें इस बात का प्रमाण बनती नजर आ रही है! दिनांक 19-11-2020 को पुन: ऐक अभियुक्त को विकान्त आटो के साथ गिरफ्तार करने में थाना सिडकुल पुलिस कामयाब रही!
दिनांक 17.11.2020 को वादी श्री रोहित कुमार पुत्र चमन सिंह निवासी- PMS Sunpu Lighting Company सिडकुल हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि उनके मो 0 सा 0 बजाज विकान्त नं 0 UK – 08 – AN – 5626 को किसी अज्ञात चोर द्वारा कम्पनी के बाहर से चोरी करने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु अ 0 सं 0 365/20 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व थाना क्षेत्र में चोरी हुए वाहनों की बरामदगी एवं अभियोगों के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । दिनांक 18.11.2020 की सायं दौराने वाहन चैकिंग पुलिस टीम द्वारा एक बिना नम्बर मो 0 सा 0 सवार को रोककर वाहन के कागजाद तलब किये तो दिखाने से कासिर रहा , जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर चेसिस न ० व इंजन नम्बर चैक किया गया तो थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में चोरी मोटर साईकिल के चेसिस नम्बर व इंजन नम्बर से मिलान होना पाया गया , जिसे मौके पर ही मुकदमा उपरोक्त में मय मोटर साईकिल के गिरफ्तार किया गया , जिसे मा ० न्यायालय में पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त प्रशान्त कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी – तिरूपति कालोनी सलेमपुर थाना – को 0 रानीपुर हरिद्वार उम्र -20 वर्ष है । बरामदगी एक अदद मो ० सा ० बजाज विकान्त नं 0 UK – 08 – AN – वरामदगी हुई! 5626 थानाध्यक्ष एल ० एस ० बुटोला 2 – उ ० नि ० सन्दीप चौहान 3 – उ 0 नि 0 राजेश कुमार 4 – कां 0 717 प्रदीप कुमार 5 – कां 0 1093 अनिल कण्डारी 6 – कां 0 314 सतीश नौटियाल की मेहनत रंग लाई!

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button