राज्य
समाजविरोधी तत्वों ने बिना सूचना के रावण के पुतले मे लगा दी आग

जौनपुर –वाराणसी स्थित वाजिदपुर तिराहे पर सड़क किया जाम.राम लीला समिति के लोग अराजक तत्वों के कृत्य से हुए बेहद खफा , समिति के जिम्मेदारो के बिना अनुमति से रावण दहन करने से हुए आक्रोशित ,आक्रोशित लोगो ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन ने जिम्मेदार अधिकारियों के सूझबूझ से आक्रोशित लोगो को समझा-बुझा कर सड़क जाम खुलवाया और लोगो ने अध जले रावण का पुतला किया दहन.शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे का है पूरा मामला,मौके पर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में।