राज्य
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर,जनपद फतेहपुर के अंतर्गत हरियाणा थाना क्षेत्र के एकारी गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी l मृतक मनोज प्रजापति पुत्र फूलचंद प्रजापति व मोहल्ले वासियों ने बताया की मनोज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी l पर दोनों ने बताया कि सुबह 7:00 बजे घर से निकला हुआ था l घर से बाहर जंगल में ग्रामीणों ने शव को लटकते देख परिजनों को सूचित किया l परिजनों ने स्थानीय थाने को सूचित कर अपने ग्राम प्रधान पति कमल साहू को भी सूचना दिया l प्रधान पति कमल साहू के साथ हसवा पुलिस मौके में पहुंचकर शव को नीचे उतार कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा l