अपराधउत्तर प्रदेश

पत्नी को लेने ससुराल आए युवक के साथ बाइक की चाबी ना देने पर साले के साथ जमकर हुई हाथापाई !

बिछवां – जनपद एटा थाना बागवाला के गांव कुटक निवासी एक युवक अपनी मां के साथ बीते 2 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना मई में अपने पत्नी को लेने के लिए आया हुआ था यहां बीते शुक्रवार की शाम को साले द्वारा बाइक की चाबी मांगने पर कहासुनी हो गई जिस पर दोनों में विवाद होने लगा विवाद होते ही मारपीट होने लगी झगड़े की सूचना थाना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस झगड़ा कर रहे जीजा साले को गिरफ्तार कर थाने ले आए जनपद एटा थाना बागवाला के गांव कुटक पुर निवासी संदीप कुमार पुत्र नेत्रपाल सिंह माथुर बीते 2 दिन पूर्व अपनी मां निर्मला देवी के साथ थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना मई ससुराल मैं पत्नी शिवानी पुत्री राजेश कुमार को लेने के लिए आया हुआ था /

मां के साथ पत्नी को लेने ससुराल आए युवक के साथ बाइक की चाबी ना देने पर साले के साथ जमकर हुई हाथापाई मामले की सूचना पर पुलिस में जीजा साले को झगड़ा करते हुए किया गिरफ्तार लिखा पढ़ी कर शांतिभंग में पाबंद करते हुए भेजा एसडीएम न्यायालय ? बीते शुक्रवार को साले विकास पुत्र राजेश कुमार ने बाइक की चाबी मांगी जिस पर संदीप कुमार के मना करने पर दोनों में वाद विवाद होने लगा विवाद बढ़ते ही दोनों में मारपीट होने लगी झगड़े की सूचना थाना पुलिस को दी गई झगड़े की सूचना पर थाने में तैनात उपनिरीक्षक राकेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे झगड़ा कर रहे विकास पुत्र राजेश कुमार एवं संदीप कुमार पुत्र नेत्रपाल सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले आए पकड़े गए लोगों को लिखा पढ़ी कर शांतिभंग में पाबंद करते हुए एसडीएम न्यायालय भेज दिया है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button