main slideअपराध
महिला ने गांव के ब्यक्ति पर आते – जाते छेडखानी करने का लगाया आरोप !
किशनी – प्रियंका देवी पत्नी उपदेश कुमार निवासी रतिभानपुर ने आरोप लगाया कि उनके गांव का एक नामजद शौच को जाते समय रास्ता घेरता है तथा कभी कभी छत से पानी फैंकता है। दो दिन पूर्व बच्चों के झगडे में भी मारपीट को तैयार होगया। दूसरे पक्ष से रेखादेवी पत्नी रामकिशोर जाटव ने तहरीर दी कि उनके गांव का नामजद शराब पीकर गन्दी गन्दी गालियां दंेता है जब उसे गालियां देने से रोका जाता है तो वह मारपीट को तैयार हो जाता है। पुलिस जांच कर रही है।