भाजपा युवा नेता लकी चौहान को सपा के दबंगों ने मारपीट कर घायल किया !
मैनपुरी – 24 अप्रैल – जनपद के थाना किशनी क्षेत्र कस्बा कुशमरा निवासी भाजपा युवा नेता और किसान मजदूर संगठन जिला उपाध्यक्ष पुत्र उभय राज सिंह चौहान सादर बाजार कुशमरा चौकी जिला मैनपुरी के साथ 21 अप्रैल दिन के समय लगभग 1 बजे बाइक खड़ी करने की विवाद को लेकर विपक्षी कसवा कुसमरा निवासी शिवम वर्मा पुत्र रमेश चंद्र वर्मा थाना किशनी जनपद मैनपुरी सदर बाजार में सड़क पर सरे राह अपना वाहन खड़ा करते है। पीड़ित अपनी बाइक निकाल रहे थे। तो शिवम वर्मा से गाडी हटाने को कहा इतने में ही दबंग आग बबूला हो गया। और कहा गाड़ी नहीं हटाएंगे ।
थाना किशनी पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। और मूकदर्शक बनी हुई है।
इसी बात को लेकर बाद विवाद बड़ गया। और दबंग भाजमा नेता से गली गलौज करने लगे। इतने में ही दबंग ने अपने भाई सुरेश वर्मा, चंदन वर्मा और चक्रेश वर्मा पुत्र गण रणवीर सिंह वर्मा को बुला लिया इन सभी ने एक राय होकर मिलकर लकी चौहान को लात घुसो और लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। तो पीड़ित अपने बचाओ के लिए काफी चिल्लाया मुझे कोई बचा ले आवाज सुनकर मुहल्ले के मौसम खा पुत्र समसुद्दीन निवासी सदर बाजार कुसमरा ने बड़ी मुश्किल से बचा पाया।
लेकिन दबंगों ने बचाए करने वाले को मारपीट करने को उतारू हो गए। और देशी तमंचा से फायर करते हुए कह रहे थे। चला जा यहां से नही तो तुझे भी जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की एक तहरीर लिख कर पीड़ित ने किशनी में दी है। और पीड़ित लकी चौहान ने कहा है कि मेरे साथ कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मैनपुरी से मांग की है। की इन दबंगों के खिलाफ सक्त कानूनी कार्रवाई की जाए।