main slideअपराध
स्कूटी बीच सड़क हुए दो टुकड़े !
क्रॉम्पटन ग्रीव्स की स्कूटी के बीच सड़क हुए दो टुकड़े,स्कूटी से खाना बांटने निकला था उत्सव अग्रवाल,कुछ दिन पहले ही एक लाख रूपये में खरीदी स्कूटी,क्रॉम्पटन ग्रीव्स की स्कूटी टूटने के कई मामले आये,कुछ दिन पूर्व रोहटा रोड पर भी टूटी थी ग्रीव्स स्कूटी,कंपनी ने अभी तक डिफेक्टिव मॉडल वापस नहीं किया,एक लाख रुपये से अधिक के बदले मिल रहा है कबाड़.