main slideअपराध
कुसमरा में ब्लैडर फटने टीन के खोखे उड़े परखच्चे !
कुसमरा में मैनपुरी रोड पर रखे टीन के खोखे कोल्ड ड्रिंक एवं पान तंबाकू की दुकान थी सुवह शार्ट सर्किट से पहले फ्रिज में फाल्ट हुआ बाद में आग लगने के साथ तेज धमाके के साथ खोखे के परखच्चे उड़ गए यह घटना हिंदुस्तान अख़बार के पत्रकार रजत तिरवेदी के मकान के सामने हुआ है धमाके और आग लगी देख रजत सभी लोगों के साथ आग बुझाने में लग गये परंतु अति जल्दी आग बुझाने के चक्कर में वह घायल हो गए एसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए बिजली विभाग को सघन अभियान चला कर कोल ड्रिंक के खोखो पर अवैध कनेक्शन से चल रहे फिरजो पर अंकुश लगाने में तत्परता दिखाना होगा