उत्तर प्रदेश
ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,घायल सैफई रैफर
किशनी,थाना क्षेत्र के गांव ऊमराहार निवासी परमेश्वरी यादव पुत्र गोपचन्द्र अपनी पत्नी रामसिया तथा नाती हिमान्सू यादव पुत्र ब्रजेन्द्र के साथ गांव कुडरिया किसी रिश्तेदार को देखकर घर बापस जा रहे थे।
दो बाइकों की आमने सामने भिंडत दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहा युवक गम्भीर घायल
जेसे ही वह गांव से बाहर निकले बबूल की झाडियों से गुजरता हुआ एक ट्रेक्टर उधर से आया ओर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक टूट गई तथा पति पत्नी दोनों घायल होगये। सीएचसी से डाॅक्टरों ने घायलों को सैंफई रैफर कर दिया है।