दोस्तों के साथ 37 लाख रुपए चोरी

बीकानेर । 88 (theft) साल के वृद्ध डालूराम जाट ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई सात व आठ दिसम्बर की रात अज्ञात चोर उसके घर में 37 लाख रुपए चोरी कर लिए।। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम बनाकर छानबीन (theft) शुरू की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर टीम के सहयोग से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। चोर चोरी के लिए कमरे में ताले भी तोड़े गए। उस वक्त डालूराम और उसका दोहिता दूसरे कमरे में सो रहे थे।
http://तीन युवकों ने लाठी-डंडों से की बुजुर्ग की हत्या
चोरी प्रकरण किये गये रुपयों की बरामदगी अब तक नहीं हुई है। जबकि थानाधिकारी ने बताया कि डालूराम का दोहिता सुरेश चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा खोलकर कमरे की अलमारी में रखे 37 लाख रुपए चोरी कर लिए।खास बात ये है कि चोरी करने वाले युवकों की उम्र महज 20 से 22 साल के बीच है।