धर्म - अध्यात्म

राशिफल   (Horoscope )5 दिसंबर 2022

राशिफल  (Horoscope ) 5 दिसंबर 2022
मेष
सुख-सुविधाओं से युक्त आध्यात्मिक यात्राओं का सिलसिला बन सकता है.अपने योजना को टीम के साथ करने से कामों में मनचाही सफलता प्राप्त होगी.
वृष
वाहन या किसी जरूरतमंद सामान की खरीदारी से भौतिक सुख बढ़ेंगे.नए आमदनी के स्रोत बनने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. बुजुर्गो द्वारा कार्य की प्रशंशा होगी.
मिथुन
इच्छा पूरी हो सकती है. विदेश में नौकरी या हायर शिक्षा की चाहत. जीवनसाथी के साथ हुए विवादों को बढ़ावा न दें, वरना रिश्ते की डोर कमजोर साबित होगी.
कर्क
डील खराब हो सकती है. नई जमीन-प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के लिए अभी ठहर जाएं,  सेहत को लेकर सजग रहें.
सिंह
जिससे विभिन्न क्षेत्रों से लाभ मिलने की उम्मीद है.नए व्यक्तियों के संपर्क में आएंगे व्यापार से जुड़े लोगों को उन्नति मिल सकती है. जीवन संगिनी के साथ तनातनी की स्थिति से बचें.
कन्या
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जमीन या प्रॉपर्टी के क्षेत्र में निवेश करने से अपेक्षित लाभ होगाबॉस आपके काम से खुश रहेंगे.
तुला- इस समय आलस्य छोड़कर मेहनत करें, तभी सफलता प्राप्त होगी. डायबिटीज या ब्लड प्रेशर के मरीज ख्याल रखें.
वृश्चिक
दोस्त के साथ साझेदारी में कारोबार करने का अवसर मिल सकता है.मेहनत और लगन के बल पर समाज में एक नई पहचान बनेगी.
धनु
पेट से संबंधित दिक्कत हो सकती है.नहीं तो तलीय-भुनी चीजों से परहेज रखेंसहकर्मियों से सावधान रहें, उनके स्वभाव में कठोरता आएगी.
मकर
आने वाला समय विशेष लाभदायी साबित होगा.छात्राओं को प्रयासों में सफलता मिलेगी हायर शिक्षा व मल्टीनेशनल कंपनी के सिलसिले में विदेश जा सकते हैं.
कुंभ
सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से प्रभावशाली छवि बनेगी, जिससे लोगों के संपर्क में आएंगे.कारोबारी को उधार दिए गए पैसे अचानक मिलने से धन प्राप्ति होगी.
मीन
वक्त फलदायी भी साबित होंगी. कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है विस्तार के लिए कदम प्रभावी साबित हो सकते हैं. भाषा शैली में चेजेंस आ सकता है.
पं सुभाष पाण्डेय

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button