उत्तर प्रदेश
रोडवेज बस जो लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही थी,अनियंत्रित बस ने तीन को रौंदा !
रोडवेज – रोडवेज बस जो लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही थी,अनियंत्रित बस ने तीन को रौंदा , जिसमे एक की मौत दो घायल जिला अस्पताल भेजे गए,जिसमे गुडवान यादव की हालत गम्भीर जिसमे एक व्यक्ति मनोज निकले थे मार्निंग वॉक पर,दो भाई लखनऊ जाने के लिए सवारी का कर रहे थे इंताजर ग्रामीणों ने जौनपुर-वाराणसी फोरलेन पर लगाया जाम मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ की नोकझोंक आक्रोशित ग्रामीणों ने बक्शा थाना क्षेत्र के खशुउपुर के जौनपुरी-वाराणसी फोरलेन पर हुआ हादसा