प्रशिक्षण के तीसरे दिन दोनों पाली में कुल 38 कार्मिक अनुपस्थित, प्राथमिकी हुई दर्ज
मैनपुरी 29 नवम्बर, 2022- मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कामिर्क विनोद कुमार ने बताया कि मतदान कामिर्कों के द्वितीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रथम पाली में 26 एवं द्वितीय पाली से 12 (कुल 38) कामिर्क अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कामिर्कों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात दिनेश कुमार सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी कुरावली, सुनील कुमार सिंह सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी घिरोर, सुरेश कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक जिला कुष्ठ अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में तैनात मीनाक्षी सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी मैनपुरी, शशि देवी सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी सुल्तानगंज, सुनीता यादव सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी जागीर, मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में तैनात अवनीश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार सिंह सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी फिरोजाबाद, अमित कुमार सहा.
अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी मदनपुर फ़िरोज़ाबाद, हिमानी परिहार सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी बेवर, अल्का शाक्य सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी मैनपुरी, सुनील कुमार सिंह सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी सुल्तानगंज, मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में तैनात सुरेंद्र सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी आगरा, सुधीर कुमार स्वीपर पॉलिटेक्निक मैनपुरी, मो. इरफान फैजान इस्लामियां मैनपुरी, शिशुपाल सिंह अनुचर गौतम बुद्ध जूनियर हाई स्कूल मैनपुरी, नवल किशोर कश्यप चतुर्थ श्रेणी क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैनपुरी, कन्हैयालाल चतीर्थ श्रेणी जनता इंटर कॉलेज नौनेर, अनिल कुमार, रघुवीर सिंह, लाखन सिंह सफाई कर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी, जयवीर सिंह सेवक ज्वाइंट कमिश्नर, बबलू, भानु प्रताप, राजेश कुमार सफाई कर्मी नगर पालिका परिषद, वसीम खान बेलदार लोक निमार्ण विभाग अनुपस्थित पाये गये हैं।
सी.डी.ओ. ने बताया कि द्वितीय पाली में पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात कृपा शंकर मौर्य सहा. अध्यापक मेजर जुमराज सिंह इंटर कॉलेज जासमई, राजेश कुमार पांडेय वरिष्ठ सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी कायार्लय, मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में तैनात कामाक्षी पाल सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी मैनपुरी, प्रेमलता यादव सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी जागीर, फराह सहा. अध्यापक खंड शिक्षाधिकारी घिरोर तथा मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में तैनात कृष्णकांत चपरासी जिला पंचायत, गोविंद उर्फ विशंभर, सरल उफर् मसीह सफाईकर्मी नगर पालिका परिषद, राकेश बाबू, शिव-किशोर सफाईकर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी आगरा, सुरेन्द्र कुमार सफाईकर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी मैनपुरी, राम प्रकाश अदर्ली क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अनुपस्थित रहे।