main slideअंतराष्ट्रीय
रानिल विक्रमसिंघे की कोशिश को मिला तमिल संगठन का समर्थन

श्रीलंका (tamil organization) के विपक्षी दलों के सामने विक्रमसिंघे ने दशकों पुरानी तमिल समस्या का बातचीत से समाधान निकालने की अपनी योजना (tamil organization) पेश की थी।
कोशिश में 11 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। तमिल अल्पसंख्यक मुख्य रूप से श्रीलंका के उत्तर-पूर्वी इलाके में रहते हैं। स्वायत्त प्रांत बनाने की मांग करते रहे हैं।
सिंहली आबादी में जनाधार रखने वाली श्रीलंका की पार्टियां ऐसे समाधान के खिलाफ हैं। श्रीलंका के एकात्मक स्वरूप को बनाए रखना चाहती हैं।