उत्तर प्रदेश

घर-घर जाकर वोट मांग रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी !

बिछवा – 21 लोकसभा चुनाव उपचुनाव के प्रत्याशी रघुराज शाक्य ने क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा किया साथ ही चुनावी सभाएं भी की साथ ही लोगों से वोट देने की अपील भी की है।
क्षेत्र के 1 दर्जन से अधिक गांव में घूम कर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी रघुराज शाक्य ने तूफानी दौरा किया साथ ही विभिन्न जगह सभा के साथ लोगों से घर-घर जाकर वोट मांगने की अपील भी की है । कस्वा विछवा के ओम साईं गेस्ट हाउस में रविवार को भारतीय जनता पार्टी का के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक आयोजित कराई गई जिसमें बोलते हुए प्रत्याशी रघुराज शाक्य ने कहा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पास काफी गनर और सिक्योरिटी है

सुख दुख में साथ देने वाले का जनता रखती है ख्याल। नेता नहीं जनता का सेवक बनकर करूंगा काम

उनसे कोई मिल भी नहीं सकता लेकिन रघुराज सिंह से एक आम जनमानस रोक कर खड़ा हो जाएगा और अपने कार्य को कराने की क्षमता रखता है साथ ही जनता उसे ही अपना आशीर्वाद देती है जो उनके सुख दुख में साथ खड़ा रहता है समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी परेशान हो गए हैं साथी जिन से अभी तक झगड़ा हो रहा था अब सब एक होकर नाटक कर रहे हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उनकी रिश्तेदारी है साथ ही क्षेत्र से आम जनमानस का समर्थन उनके साथ है । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा के दो बार सांसद एक बार विधायक रहे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के प्रत्याशी को हम सब यहां से जिता कर भेजेंगे साथी पूरी तरह से कार्यकर्ता आ सकता है और आज से ही घरों से निकलकर वोट मांगने का कार्य शुरू कर दें।

साथी जो लोग कहते हैं कि सपा का गढ़ है अब गढ़ खत्म समाप्त हो चुका है डिंपल यादव कई बार हार चुकी है इस बार भी हार का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्रम में वीरेंद्र शाक्य बॉबी मिश्रा अंकुर अग्निहोत्री हर्ष दुबे राघव दीक्षित टीटू दुबे गंगा प्रसाद शाक्य जितेंद्रवावू जिला पंचायत सदस्य सुनील लक्ष्मण सिंह प्रभात विजय विक्रम लक्ष्मण सिंह सुमित मिश्रा अवनीश शाक्य अखिलेश गुप्ता संतोष सनी राठौर अमर सिंह अखंड प्रताप दद्दा के अलावा आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button