Breaking News

उदयपुर में एक परिवार के 6 सदस्य संदिग्ध हालत में मृत मिले !

राजस्थान में उदयपुर के गोकुंडा इलाके में आज सोमवार को एक ही परिवार के छह सदस्य मृत मिले हैं. पुलिस ने संदिग्ध मौतों के मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू की है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और मोबाइल जांच इकाई को बुलाया है. अभी मामले की जांच चल रही है. प्रारंभिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि घर के प्रमुख ने पहले बच्चों और पत्नी की हत्या की है और फिर सुसाइड कर ली है.

  • डेरा अनुयायी मर्डर: पंजाब-राजस्थान की पुलिस ने जयपुर में एनकाउंटर के बाद छठा आरोपी अरेस्ट किया
  • किसी और से शादी करने पर विदेश से लौटे बॉयफ्रेंड ने लड़की को मार डाला, शव के 6 टुकड़े किए; अरेस्ट

गांव के सरपंच गमेती ने कहा कि आज सुबह मैं पंचायत में आया तो मुझे पता चला कि गोकुंडा इलाके में एक घटना हुई है. घर के अंदर एक परिवार के सभी छह सदस्य मृत पाए गए हैं. पुलिस को सूचित किया गया और जांच शुरू की गई है. उदयपुर के एएसपी ग्रामीण कुंदन कावरिया ने कहा, एक घर के अंदर पति, पत्नी और 4 बच्चे मृत पाए गए हैं. हमने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और मोबाइल जांच इकाई को बुलाया है. हमने साक्ष्य भी एकत्र किए और महिला के सिर पर चोट का निशान पाया, मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए मेडिकल जांच कराई जा रही है.

उदयपुर के गोगुंदा इलाके में झाडोली के पास गोल नेड़ी गांव में हुई 6 मृतकों की पहचान 40 साल के प्रकाश, उसकी 35 साल की पत्नी दुर्गा और उनके 4 बच्चों के रूप में हुई है. तीन बच्चे गणेश (5), पुष्कर (4), रोशन (2) फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं, जबकी 4 महीने का मासूम बच्चा गंगाराम का शव अपनी मृत मां दुर्गा के साथ मिला है. माना जा रह है कि परिवार आर्थिक तंगी से भी गुजर रहा था. पुलिस ने सभी शवों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है.