Breaking News
(Rishabh Pant) 
(Rishabh Pant) 

ऋषभ पंत(Rishabh Pant) की जगह ले सकते हैं 6 दावेदार

भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम को अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करना है, लेकिन उसके सामने सबसे बड़ा सवाल ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट है. ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 की सुबह एक गंभीर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए. इस कार एक्सीडेंट के बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें ठीक होने में तकरीबन एक साल का वक्त लग सकता है. ऐसे में सबसे पहले 9 फरवरी से शुरू हो रही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया को ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौऋषभ पंत (Rishabh Pant)  को रिप्लेस करने की दावेदारी में 6 खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं. अब देखना होगा र पर एक विकेटकीपर-बल्लेबाज की जरूरत होगी. कि आखिर इन सब में से बाजी कौन मारता है.

केएस भरत: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के लिए जिस खिलाड़ी का नाम सबसे पहले सामने आ रहा है, वह हैं- केएस भरत. आंध्र प्रदेश के 29 साल के भरत इंडिया ए का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा की गैरमौजूदगी में वह भारतीय टेस्ट टीम में रिजर्व विकेटकीपर भी रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ साहा के सब्स्टीट्यूट की जगह वह 12 मिनट के लिए विकेटकीपिंग करने मैदान पर उतरे थे और उन्होंने दो कैच और एक स्टंपिंग के जरिये इंप्रेस किया था. 85 फर्स्ट क्लास मैचों में भरत ने 37.61 के औसत से 4627 रन बनाए हैं.
सरफराज खान: इन दिनों सोशल मीडिया में अगर किसी खिलाड़ी को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग हो रही हैं तो वह हैं- सरफराज खान. 25 साल के मुंबई के सरफराज खान ने पिछले कुछ वक्त में घरेलू सर्किट में कमाल का परफॉर्म किया है. उनका फर्स्ट क्लास का औसत लगातार चर्चा में बना रहा है. रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में भी वह दो धुंआधार शतक जड़ चुके हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें टेस्ट में ऋषभ पंत का सबसे बेस्ट रिप्लेसमेंट बताया है. सरफराज खान ने महज 35 फर्स्ट क्लास मैचों में 79.80 की औसते से 3352 रन बनाए हैं. महज 51 पारियों में वह 12 शतक और 9 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
ईशान किशन: झारखंड के ईशान किशन भी टेस्ट टीम में ऋषभ पंत को रिप्लेस करने के मजबूत दावेदार बने हुए हैं. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ सुर्खियां बटोरी हैं. ईशान किशन ने एक साल पहले दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारत ए के लिए विकेटकीपिंग की थी, लेकिन झारखंड के लिए उनकी जगह कुमार कुशाग्र विकेटकीपिंग करते हैं. आईपीएल के दौरान भी अक्सर वह विकेटीपिंग करते रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने राज्य के लिए विकेटकीपिंग ना करने के बावजूद उनकी हालिया परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें मौका मिल सकता है. ईशान किशन ने 48 फर्स्ट क्लास मैचों में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं.
संजू सैमसन: लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में ऋषभ पंत के फ्लॉप पर होने पर हर बार एक नाम सामने आता रहा है और वह है- संजू सैमसन. 28 साल के संजू टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल पाए हैं. संजू को मौके नहीं मिलने पर फैन्स भी अक्सर सोशल मीडिया में अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं. केरल के संजू सैमसन का डोमेस्टिक में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उनके नाम की सिफारिश कई दिग्गज खिलाड़ी भी कर चुके हैं. ऐसे में संजू भी ऋषभ की जगह लेने के दावेदार बने हुए हैं. संजू ने 58 फर्स्ट क्लास मैचों में 38.71 की औसत से 3446 रन बनाए हैं.
केएल राहुल: केएल राहुल भारत की वनडे टीम में विकेटकीपिंग संभाले हुए हैं. हालांकि, पिछले कुछ वक्त से वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बावजूद टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा बनाए हुए है. ऐसे में उम्मीद है कि इस भरोसे को कायम रखते हुए उन्हें ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में टेस्ट टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी दे दी जाए. राहुल वैसे भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने ही हुए हैं. राहुल ने भारत के लिए 45 टेस्ट मैचों में 34.26 की औसत से 2604 रन बनाए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के साथ लगातार बने रहना उनके पक्ष में काम कर सकता है.
उपेंद्र यादव: इंडिया ए के लिए खेलते हुए उपेंद्र यादव ने केएस भरत की कमी को पूरा किया है. भरत से तीन साल छोटे 26 साल के उपेंद्र यादव का नाम भी सामने आ रहा है. जब केएस भरत को भारतीय टेस्ट टीम से बुलावा आया था, तब उनकी गैरमौजूदगी में उपेंद्र यादव ने इंडिया ए में उनकी जगह ली थी. पिछले महीने ही उपेंद्र ने बांग्लादेश ए के खिलाफ नाबाद 71 रन बनाए थे और 5 कैच लपके थे. रेलवे की तरफ से खेलने वाले उपेंद्र ने 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.09 की औसत से 1411 रन बनाए हैं.