Breaking News
(beginning):

अक्टूबर से 5G मोबाइल सर्विसेस की शुरुआत

नई दिल्ली । रिलायंस(beginning) ने बताया दिवाली तक 4 शहरों- दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई में 5G सर्विस शुरू (beginning) करेगी। वहीं मुकेश अंबानी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में आज कहा कि JIO के जरिए दिसंबर देश के हर कोने में 2023 तक 5G सर्विस पहुंचेगी। 5G का रोलआउट भारत के दूरसंचार इतिहास में कोई सामान्य घटना । देश ने भले ही थोड़ी देर से शुरुआत की हो, हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक किफायती 5G सेवाओं को शुरू करेंगे। वही भारती-एयरटेल के चेयरमैन ने 8 शहरों से 5G की शुरुआत का ऐलान किया।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, वाराणसी, बेंगलुरु, हैदराबाद और सिलीगुड़ी है। एयरटेल का मार्च 2024 तक पूरे देश में 5G सर्विस पहुंचाने का प्लान है। भारत में 5G इंटरनेट सेवा के शुरू होने से काफी कुछ बदलेगा। न सिर्फ लोगों का काम आसान होगा, बल्कि एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन सेक्टर में भी काफी कुछ बदल जाएगा। 5G के लिए काम कर रही कंपनी एरिक्सन का कहना है कि 5 साल में भारत में 50 करोड़ से ज्यादा 5G इंटरनेट यूजर की संख्या होने वाली है।