Breaking News

5 बार की वर्ल्ड चैम्पियन को नहीं मिला वाइल्ड कार्ड, रियो नहीं जाएंगी मैरीकॉम

नई दिल्ली.ओलिंपिक मेडल विनर बॉक्सर एमसी मैरीकॉम इस बार ब्राजील में होने वाले रियो ओलिंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री देने से मना कर दिया है। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसएिशन (AIBA) एडहॉक कमेटी के चेयरमैन किशन नरसी ने इसकी पुष्टि की है। दिया नियमों का हवाला, बताया क्यों नहीं हो सका सिलेक्शन…
– नरसी ने कहा, ”रियो ओलिंपिक में एमसी मैरीकॉम को पंच जड़ते नहीं देख पाएंगे।”
– ”क्‍योंकि भारत की ओर से बॉक्‍सिंग के दो इवेंट के लिए 8 बॉक्‍सरों का पहले ही सिलेक्शन हो चुका है।”
– ”इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के रूल्स के मुताबिक दो गेम के लिए एक देश से 8 ही खिलाड़ी हिस्‍सा ले सकते।”
– ”इसी वजह से मैरीकॉम को रियो ओलिंपिक में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री देने से मना कर दिया गया है।”
– नरसी कहा, ”हम मैरीकॉम की इज्‍जत करते हैं। उनके रियो ओलिंपिक में नहीं जाने से निराश हैं।”
कौन हैं मैरीकॉम
– देश की सबसे सफल महिला बॉक्सर मैरीकॉम पांच बार वर्ल्ड चैम्पियन रही हैं।
– उन्होंने लंदन ओलिंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
– 33 साल की मैरीकॉम इस बार ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं।
– हाल ही में उन्हें राज्यसभा का मेंबर भी नॉमिनेट किया गया है। मैरी के ऊपर उनके नाम से फिल्म भी बन चुकी है।
IOA प्रेसिडेंट ने ये कहा
– IOA प्रेसिडेंट एन. रामचंदन ने कहा, ”मैरीकॉम इस मसले पर भारतीय ओलिंपिक संघ की मदद चाहती थीं।”
– ”इसके लिए किशन नरसी ने भी AIBA को लेटर लिखा था, ताकि मैरी को ओलिंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिल सके, लेकिन निराशा हाथ लगी है।”