Breaking News

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4660 व लखनऊ में 663 नए मामले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,660 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 47 कोरोना मरीजो की मौत हो गई है। वहीं लखनऊ में शनिवार को 663 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है।राजधानी लखनऊ में 663 नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12,074 पहुंच गया है। अबतक 141 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5,640 कोरोना मामले अभी भी सक्रिय है। जिसका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 24 घंटो के दौरान 203 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 6293 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज दूसरे नंबर पर प्रयागराज रहा है, जहां 256, कानपुर में 253, गोरखपुर में 226, वाराणसी में 221 और बरेली में 132 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कानपुर में सबसे ज्यादा 5, बरेली में 4, प्रयागराज, वाराणसी और आजमगढ़ में 3-3, झांसी, मेरठ, बलिया, देवरिया, शाहजहांपुर और संतकबीर नगर में 2-2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। यूपी अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि 4,660 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 1,18,038 हो गई है। कुल संक्रमितों में से 69,833 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 46,177 मामले अभी संक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है और कुल लक्षण रहित मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 47 कोरोना मरीजों की जान गई है। इस तरह अबतक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 2,028 तक पहुंच गई है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि यूपी में प्रतिदिन होने वाली कोरोना टेस्टिंग में पहले से ही अग्रणी स्थान बनाए हुए था। अब कुल टेस्टिंग में भी अन्य राज्यों की तुलना में अग्रणी स्थान पर आ गया है। महाराष्ट्र को पीछे कर यूपी कुल टेस्टिंग के मामले में दूसरे स्थान पर आ गया है। अब उत्तर प्रदेश से ऊपर तमिलनाडु ही है जहां यूपी से दो लाख ज्यादा ही टेस्टिंग हुई हैं।अवनीश अवस्थी ने बतया कि प्रदेश में 29,96,406 टेस्टिंग हो चुकी हैं। जल्द ही यूपी सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य हो जाएगा। 24 घंटों में 1,02,982 टेस्टिंग हुई हैं। अवस्थी ने बताया कि कुल 46,177 सक्रिय मामलों में कोरोना मरीज 15,078 होम आइसोलेशन, 1,352 प्राइवेट अस्पतालो में और 178 सेमी पेड होटलों में है। बता दें कि यूपी में पिछले पांच दिनों में कोरोना के शुक्रवार को 4,466, गुरुवार को 4,658, बुधवार को 4,154, मंगलवार 2,983 और सोमवार को 4,473 नए मामले सामने आए है।