Breaking News

वसंत पंचमी के दिन बन रहा है 4 शुभ योग,जाने पूजा का शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली :हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का त्योहार बडे़ ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन ज्ञान, कला और संगीत की प्रतीक मां सरस्वती की पूजा की जाती है. आपको बता दें, वसंत पंचमी के दिन 4 बड़े ही शुभ योग बन रहे हैं. जिससे ये दिन और भी ज्यादा खास बन जाता है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि वसंत पंचमी कब है,सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है, इन दिन कौन से शुभ चार योग बन रहे हैं.हिंदू पंचांग में माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि दिनांक 25 जनवरी 2023 दिन बुधवार को दोपहर 12:34 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को सुबह 10:28 मिनट तक इसका समापन होगा. इसलिए इस साल सरस्वती पूजा दिनांक 26 जनवरी 2022 को मनाया जाएगा.

गूगल ने अपनी गेमिंग सर्विस Stadia को बंद करने का कर लिया फैसला ,रिफंड प्रोसेस शुरू

सरस्वती पूजा का शुभ पूजा मुहूर्त
दिनांक 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07:12 मिनट से लेकर दोपहर 12:34 मिनट तक रहेगा. इस दिन पूजा का समय 05 घंटे ही हैं.वसंत पंचमी के दिन बन रहा है 4 शुभ योग
इस साल वसंत पंचमी के दिन 4 शुभ योग बन रहा है.
इसका पहला शुभ योग शिव योग है और ये सुबह 03 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 29 मिनट तक रहेगा.
इसके बाद सिद्ध योग शुरु हो जाएगा. जो पूरे दिन तक रहेगा.
इसका सर्वार्थ सिद्धि योग शाम 06:57 मिनट से लेकर अगले दिन 07:12 मिनट तक रहेगा.
इसका रवि योग शाम 06:57 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 07:12 मिनट तक रहेगा.

पौराणिक कथा के अनुसार मान्यता है कि वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है. क्योंकि यही वो दिन था, जब मां सरस्वती धरती पर प्रकट हुई थी. तभी वाणी और ज्ञान पूरे संसार को प्राप्त हुआ था. इस दिन सभी स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा की जाती है. कला और ज्ञान के मामले में सबसे पहले मां सरस्वती का ही नाम लिया जाता है