Breaking News

4 क्रिकेटर्स हो सकते हैं बैन, IND-PAK मैच में आफरीदी की एक जिद पड़ी थी भारी

लाहौर.टी-20 वर्ल्ड कप में पाक टीम के बेहद खराब परफॉर्मेंस के एनालिसिस के लिए बनी पीसीबी की कमेटी ने शोएब मलिक समेत चार प्लेयर्स को बैन करने की सिफारिश की है। टीम के कोच वकार यूनिस को हटाने का फैसला भी जल्द हो सकता है। पीसीबी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कप्तान शाहिद आफरीदी 19 मार्च को भारत के खिलाफ मैच में चार पेसर्स के साथ खेलने की जिद पर अड़ गए थे। इससे टीम को नुकसान हुआ और वह हार गई।किन प्लेयर्स पर गिरेगी गाज….
– पाकिस्तान के न्यूज चैनल एआरवाय के मुताबिक, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कुछ प्लेयर्स पर गंभीर सवाल उठाते हुए इनके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है।
– जिन प्लेयर्स को बैन करने की चर्चा है उनके नाम शोएब मलिक, उमर अकमल, अहमद शहजाद और वहाब रियाज हैं।
– बता दें कि भारत से हार के बाद इसी चैनल ने एक अहम खुलासा किया था। इसकी एक रिपोर्ट में आफरीदी के हवाले से कहा गया था कि टीम के सीनियर प्लेयर्स उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
– फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की यह रिपोर्ट शुक्रवार शाम पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान को सौंप दी गई।
आफरीदी भी बेदाग नहीं
– सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में एक ओर जहां चार सीनियर प्लेयर्स को बैन किए जाने की सिफारिश की गई है वहीं, कप्तान शाहिद आफरीदी पर भी सवाल उठाए गए हैं।
– कहा गया है कि आफरीदी का पर्सनल परफार्मेंस भी बेहतर नहीं रहा।
– रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान टीम इतने बुरे हालात में थी कि वह सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच जीत पाई।
यहां चूक गए आफरीदी?
– रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के खिलाफ मैच में कोच वकार यूनिस चार पेस बॉलर्स को खिलाए जाने के खिलाफ थे।
– वे एक स्पिनर टीम में चाहते थे। लेकिन आफरीदी ने वकार की राय को तवज्जो नहीं दी।
– जिन चार प्लेयर्स को बैन किए जाने की बात कही जा रही है उनके बारे में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इनका परफॉर्मेंस ‘सरप्राइजिंगली बिलो स्टैंडर्ड’ था। इसका मतलब जानबूझकर खराब खेलना माना जा सकता है।
– रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फास्ट बॉलर मोहम्मद आमिर फिट ही नहीं थे। लेकिन इसके बाद भी उन्हें खेलने के लिए कहा गया।
आफरीदी की कप्तानी पर टीम मैनेजमेंट ने क्यों उठाए सवाल?
– आफरीदी के गलत फैसलों की शुरुआत एशिया कप से हुई जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वहाब रियाज को ही ड्रॉप कर दिया।
– इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने इंडिया के खिलाफ मैच में मोहम्मद हफीज की जगह खुद को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट कर लिया। वे तीन नंबर पर उतर आए। लेकिन 14 बॉल में 8 ही रन बना पाए। जबकि इसके पिछले मैच में हफीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 42 बॉल में 64 रनों की इनिंग खेली थी।
– भारत के खिलाफ 118 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद आफरीदी ने मोहम्मद आमिर और मोहम्मद समी से बॉलिंग कराई। आमिर ने पहले दो ओवर में सिर्फ तीन रन दिए थे। लेकिन बाद मंे जब चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और युवराज सिंह के बीच 61 रन की पार्टनरशिप हुई तो उन्होंने आमिर को हटा लिया।
– वे आमिर काे फिर 14th ओवर में लाए जब पाकिस्तान के हाथ से मैच निकल चुका था।
– बता दें कि युवराज ने इस मैच में 24 और कोहली ने 55 रन बनाए थे।