Breaking News
कनाडा (financial aid) में सम्मेलन का समापन सदस्य देशों के बीच दोनों अहम मुद्दों पर सहमति के साथ हुआ। समझौते के तहत गरीब देशों के लिए 2025 तक सालाना वित्तीय मदद (financial aid) को बढ़ाकर कम से कम 20 अरब डॉलर किया जाएगा।

गरीब और विकासशील देशों को 30 अरब डॉलर की वित्तीय मदद

कनाडा । कनाडा (financial aid) में सम्मेलन का समापन सदस्य देशों के बीच दोनों अहम मुद्दों पर सहमति के साथ हुआ। समझौते के तहत गरीब देशों के लिए 2025 तक सालाना वित्तीय मदद (financial aid) को बढ़ाकर कम से कम 20 अरब डॉलर किया जाएगा। 190 देशों के मंत्रियों और अधिकारियों ने सम्मेलन में करीब सहमति जताई कि जैव विविधता की रक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए।चीन के पर्यावरण मंत्री ने समझौते का मसौदा पेश किया था।

http://यूक्रेन उर्जा प्रणालियों को निशाना बनाते हुए दर्जनों मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च

कांगो को छोड़कर सभी देश इस पर राजी हो गए। जैव विविधता के वर्ष 2030 तक लिए अहम मानी जाने वाली 30 फीसदी भूमि और महासागरों की रक्षा पर अहम सहमति भी बनी। 200 अरब डॉलर जुटाने और सब्सिडी को चरणबद्ध तरीके सेजैव विविधता के लिए खत्म करने या सुधार करने के लिए भी काम करने का आह्वान किया गया है।

http://भारतीय जनता पार्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

फ्रांस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पारिस्थितिकी मंत्री ने समझौते को ऐतिहासिक बताया। इसकी तुलना मिस्र में खत्म हुए जलवायु सम्मेलन में किए प्रयासों से की। जैव विविधता के नुकसान को रोकने और सुधारने के लिए कीटनाशकों के उपयोग को कम करने समझौते के रूप में हमने जबरदस्त प्रगति की है।