Breaking News
(dilapidated wall):

जर्जर दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत

कानपुर । बड़ा (dilapidated wall) चौराहा पर जर्जर दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत के बाद कानपुर पुलिस शहर में जर्जर भवनों के सामने अनाउंसमेंट कर रही है। 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बारिश में हर साल जर्जर (dilapidated wall) भवन गिरने से बड़े हादसे होते हैं। बावजूद इसके लोग जर्जर भवनों को खाली नहीं करते हैं।

कानपुर में 429 भवनों को नगर निगम ने जर्जर घोषित किया है। बुधवार को 53.3 मिमी. बारिश ने शहर के जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया था। वहीं भारी बारिश से जर्जर मकानों के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। गुरुवार को सुबह से ही पुलिस ने रायपुरवा, बादशाहीनाका, हरबंशमोहाल, चमनगंज, बेकनगंज समेत अन्य थाना क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के जरिए जर्जर भवनों में रहने वालों को चेतावनी दी और नोटिस भी चस्पा भी किया।

पुलिस के मुताबिक अगर हादसा हुआ तो उसमें रहने वाले ही जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ ही FIR दर्ज की जाएगी। ऐसे में थाना पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में जर्जर भवन में रहने वालों को घर खाली करने की चेतावनी देने के साथ ही सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह रही है। बीती 26 जुलाई को कानपुर में भारी बारिश के चलते सुतरखाना में जर्जर भवन गिर गया था।