Breaking News
(IPL)
(IPL)

आईपीएल (IPL)ऑक्शन में भारत के 273 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी एडिशन के लिए 406 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे. इनमें से सबसे ज्यादा खिलाड़ी भारत के होंगे. आईपीएल के 16वें एडिशन के लिए भारत से कुल 714 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया था जिनमें से बीसीसीआई ने 273 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया. नीलामी में कुल 87 खिलाड़ी ही बिकेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इतने ही स्लॉट खाली हैं. आइए जानते हैं किस देश के कितने खिलाड़ी नीलामी में अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे.

भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे. ऑस्ट्रेलिया 21 खिलाड़ियों के साथ दूसरे जबकि साउथ अफ्रीका 22 खिलाड़ियों के साथ तीसरे नंबर पर है. वेस्टइंडीज से 20, इंग्लैंड से 27 वहीं न्यूजीलैंड से 10 खिलाड़ी शामिल होंगे. श्रीलंका के 10 खिलाड़ी जबकि अफगानिस्तान और आयरलैंड के क्रमश: 8 और 4 खिलाड़ियों को नीलामी में मौका दिया गया है. इसके अलावा नीदरलैंड के एक बांग्लादेश से चार वहीं जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ी शामिल हैं, नामीबिया के 2 को मौका मिलेगा. कुल मिलाकर विदेश से 132 खिलाड़ी नीलामी में उतर रहे हैं.

नीलामी में ज्यादा से ज्यादा 87 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इतने ही स्लॉट खाली हैं. भारत के 273 में से 195 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक किसी आईपीएल टीम का ड्रेसिंगरूम शेयर नहीं किया है. यानी पहली बार उन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है. जबकि बाकी बचे 78 खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल में खेल चुके हैं.

अमित मिश्रा सबसे उम्रदराज, अफगानिस्तान के गजानफर सबसे युवा
आईपीएल 2023 ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में भारत के लेग स्पिनर अमित मिश्रा होंगे वहीं अफगानिस्तान के 15 साल के अल्लाह मोहम्मद गजानफर सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर नीलामी में शामिल हैं.