Breaking News
(desk arrangement):

20 हजार बच्चों को मिलेगा डेस्क व्यवस्था का लाभ

अंबेडकरनगर । अंबेडकरनगर (desk arrangement) में ‘निपुण योजना’ के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चो के लिए डेस्क की व्यवस्था (desk arrangement) शासन की तरफ से की जाएगी। इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के पढ़ने के लिए डेस्क व बेंच की उपलब्धता जल्द ही सुनिश्चित करायी जाएगी।”

इसके लिए पहले चरण में 18 लाख रुपये की लागत से 115 परिषदीय स्कूल परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत नौनिहाल के बैठने की व्यवस्था किया जाएगा। पहले चरण में करीब 20 हजार बच्चो को इसका लाभ मिलेगा।

इसके लिए पहले चरण में परिषदीय विद्यालय परिसरों में संचालित 115 आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को बैठने के लिए डेस्क के साथ गद्दायुक्त बेंच मुहैया करायी जाएगी, जिसके लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत शासन से डेस्क व बेंच खरीद के लिए 18 लाख की बजट राशि भी स्वीकृत की है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया, “निपुण भारत योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नौनिहालों को बेहतर तरह से शिक्षित करने की कवायद चल रही है। बच्चों को सुविधायुक्त माहौल में शिक्षित किया जा सके। शासन ने जिन आंगनबाड़ी केंद्रों को डेक्स व बेंच देने के लिए चिंहित किया है, उन आंगनबाड़ी केंद्र पर डेस्क व बेंच के ऐसे 10-10 सेट उपलब्ध कराए जाएंगे। डेस्क व बेंच के एक सेट की कीमत 1550 रुपया होगी। शासन के निर्देशानुसार जेम पोर्टल से खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बे