Breaking News

20 हजार बतखों की मौत से हड़कंप,

केरल ,केरल के ऊपरी कुट्टनाद में 20 हजार बतखों के मरने से हड़कंप मच गया है. इससे किसानों में डर का माहौल पैदा हो गया है. बताया जा रहा है कि एदथुआ थालावाद्य इलाके में बतखों के मरने का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है. किसानों ने अपने स्तर पर इन बतखों को बचाने के कई उपाय किये. लेकिन उन्हें कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई. वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी बतखों की मौत पर नजर रखी है.

इलाके के माइक्रोविरलोजी डिपार्टमेंट का कहना है कि बतखों की मौत से बर्ड फ्लू का कोई खतरा नहीं है. ये वो डिपार्टमेंट है जो अलग-अलग वायरस और बैक्टीरिया पर नजर रखता है. इतनी सारी बतखों के मौत के कारण को समझने की कोशिशें जारी हैं.

एक साथ इतनी सारी बतखों की मौत से किसानों में डर का माहौल है. सरकार ने स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया है कि इस घटना पर नजर रखें और किसानों की हर मुमकिन सहायता करें.