Breaking News

20वीं पीएसी वाहिनी व पुलिस चौकी लालगंज का आवासीय परिसर कंटेनमेंट जोन

आजमगढ़। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि आठ जुलाई की रात जिले में कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद विभिन्न क्षेत्रों के आठ व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। बताया कि सुहैल पुत्र लाडले के घर से शिवचरन पुत्र मुन्नर के घर तक वार्ड नंबर-10 हुसैनाबाद, नगर पंचायत निजामाबाद, बाजार खास जीयनपुर, वार्ड नंबर-आठ जवाहर नगर नगर पंचायत मेंहनगर,दूबे का पूरा, राजस्व ग्राम पटना अहियाई मेंहनगर, बैरक (आवासीय परिसर) 20वीं वाहिनी पीएसी कैंपस बलरामपुर ,आवासीय परिसर पुलिस चौकी लालगंज और गोला बाजार, नगर पंचायत कटघर लालगंज का संपूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन प्रोटोकाल का 100 फीसद अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।