Breaking News
( high court)
( high court)

विनेश-बजरंग के खिलाफ 2 पहलवान हाई कोर्ट ( high court)पहुंचे

नई दिल्ली. एशियन गेम्स के ट्रायल्स के लिए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को दी गई छूट के खिलाफ दो रेसलर अंतिम पंघाल और सुरजीत कलकल ने दिल्ली हाई कोर्ट ( high court) का रुख किया है. इस मामले में गुरुवार को कोर्ट सुनवाई करेगा. याचिका दायर करने वाले पहलवानों ने निष्पक्ष सेलेक्शन की मांग की है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच करेगी

इससे पहले, 19 साल की महिला रेसलर अंतिम पंघाल ने एक वीडियो जारी कर विनेश फोगाट को ट्रायल्स में छूट देने का विरोध किया था. अंतिम ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के तदर्थ पैनल द्वारा एशियन गेम्स 2023 में सीधी एंट्री के लिए पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगट को दी गई छूट पर सवाल खड़े किए थे.

अंतिम पंघाल 53 किलो वैट कैटेगरी में उतरती हैं. उन्होंने कहा कि विनेश एशियन गेम्स में सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि उसने पिछले 1 साल से प्रैक्टिस नहीं की है और ना ही कोई उपलब्धि उसके नाम दर्ज है.

अंतिम ने आगे कहा, “पिछले साल जूनियर विश्व चैंपियनशिप में मैंने गोल्ड मेडल जीता था और ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थीं. वहीं एशियन चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था. पंघाल ने कहा कि साक्षी मलिक ने ओलंपिक में मेडल जीता है. उन्हें नहीं भेजा जा रहा है. विनेश में ऐसा क्या खास है? जो उसे छूट दी गई. सीधे ट्रायल्स कराइए. मैं ही नहीं कई लड़कियां हैं, जो विनेश को हरा सकती हैं.”

विनेश फोगट, बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स के ट्रायल से छूट देने के तदर्थ समिति के फैसले पर निवर्तमान WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, “मैं तदर्थ समिति के फैसले से निराश हूं. इससे इस देश में कुश्ती के खेल को नुकसान होगा.”