Breaking News
एयर शो

एयर शो के दौरान हवा में टकराए 2 विमान, 6 लोगों की मौत

टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास सिटी एयर शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया। डलास में हवा में करतब दिखाने के दौरान दो विमान में आपस में टकरा गए। हादसा इतना भंयकर था कि टक्कर होते ही विमान के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पायलट और क्रू मेंबर्स समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। इन दोनों विमानों में बोइंग बी-17 और बेल क्क-63 किंगकेबरा शामिल थे। यह पूरा हादसा कैमरे पर भी कैद हो गया।
एयर शो के दौरान जब यह हादसा हुआ तो उस वक्त लोगों को अचानक से समझ ही नहीं आया कि क्या हो गया। जब यह क्रैश हुआ तो फायर ब्रिग्रेड की गाडिय़ों को तुरंत ही मौके पर बुलाया गया। ताकि विमान में लगी आग से काबू पाया जा सके। घटना स्थानीय समयानुसार 1.20 बजे हुई है। दोनों ही विमान आपस में टकराए हैं। जिसके बाद यह जमीन पर गिर गए। घटना की खबर मिलते ही डलास एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट पर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
आयोजन करने वाली कंपनी और दुर्घटनाग्रस्त विमान के मालिक ‘कॉमेमोरेटिव एयर फोर्सÓ की प्रवक्ता लियाह ब्लॉक ने बताया कि उनका मानना है कि ‘बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेसÓ बॉम्बर एयरक्राफ्ट में पायलट के पांच सदस्य और पी-63 किंग कोबरा लड़ाकू विमान में एक व्यक्ति सवार था। उन्होंने बताया कि हादसा दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर शहर के मुख्य इलाके से लगभग 16 किलोमीटर दूर डलास एक्जिक्यूटिव एयरपोर्ट पर हुआ। दुर्घटना के बाद आपात सहायता कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। डलास के मेयर एरिक जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने एयरपोर्ट को अपने नियंत्रण में ले लिया है। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं।