Breaking News
(bike rider)

30KM तक गोली चलाते निकले 2 बाइक सवार

बेगूसराय । बिहार (bike rider) के बेगूसराय जिले में हाई-वे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने लगभग 30 किलोमीटर तक पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग (bike rider) की। पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया- सूचना मिलते ही राजेंद्र सेतु पर चेकिंग लगा दी गई। नालंदा और लखीसराय जलाने वाले रास्ते पर भी कड़ी नजर बनी हुई है।

कई जगहों पर नाकेबंदी की गई है। हमें कुछ CCTV फुटेज मिले हैं, उस हिसाब से अपराधियों की खोज जारी है। वहीं घायलों में पटना के बाढ़ के रहने वाले विशाल सोलंकी, मोकामा के रहनेवाले रंजीत यादव, बेगूसराय के फुलवरिया निवासी नितेश कुमार, तेयाय के गौतम कुमार, बरौनी के अमरजीत कुमार, मंसूरचक के नीतीश कुमार, मरांची के रहनेवाले मोहन राजा के अलावा प्रशांत कुमार रजक और भरत यादव शामिल हैं।

इसमें तेघरा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक के पास गोली लगने से एक शख्स की सड़क पर ही मौत हो गई। वारदात में बछवाड़ा, फुलवरिया, बरौनी और चकिया इलाकों में 8 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद शाम 6 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक एंबुलेंस के सायरन से बेगूसराय शहर गूंजता रहा।

जैसे ही गोलीबारी की खबर लोगों के बीच पहुंची, लोग अपने घर से निकले हुए परिजनों का हाल जानने के लिए इधर-उधर फोन घुमाते रहे। गोलीबारी की घटना से आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे, जबकि बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते, फायरिंग करते हुए आगे बढ़ते रहे। लोग इन्हें साइको किलर बता रहे हैं। अपराधी फायरिंग करते हुए समस्तीपुर की ओर भाग गए।