Breaking News

सामुदायिक शौचालयों के लिए 2.10 लाख की संस्तुति

बांदा । सामुदायिक शौचालय के लिए जनपद के 191 ग्राम पंचायतों को 2.10 लाख रुपये दिए जाएंगे। जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में इसकी संस्तुति की गई। यह पीआईजीएफ फंड से दिया जाएगा। वंचित पात्र परिवारों को एक सप्ताह के अंदर चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलक्ट्रेट में डीएम आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति (जीपीडीपी) की बैठक हुई। इसमें वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना और निर्माण पर चर्चा की गई। 14वें वित्त आयोग से सामुदायिक शौचालय निर्माण व गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत पंचायत भवन निर्माण और जनसुविधा केंद्र स्थापित करने की प्रगति की समीक्षा भी की गई। डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें तेजी लाएं। जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में 191 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण की संस्तुति दी गई। इसमें कहा गया कि वर्ष 2020-21 में अनटाइड ग्रांट की पहली किस्त कम आवंटन वाली ग्राम पंचायतों को दी जाए ताकि पैसे की कमी से किसी गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण बाधित न हो। जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत पात्र परिवारों को वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई पात्र शौचालय से वंचित न रहे। सीडीओ हरिश्चंद्र वर्मा ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा से कम से कम एक और जरूरत के अनुसार ज्यादा खाद के गड्ढे, गंदे पानी की निकासी हेतु आउट फाल ड्रेन का निर्माण कराकर वेस्ट स्टेबलाइजेशन पौंड से जोड़ा जाए। सोख्ता गड्ढे का निर्माण कराया जाए।