Breaking News
Delhi

Delhi की सड़कों पर उतारी गई 150 Electric buses

नई दिल्ली। Delhi वालों के लिए बहुत ही खुशी की खबर है क्योंकि केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ जंग में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आज दिल्ली की सड़कों पर 150 Electric buses उतारी हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आईपी डिपो से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, सीएम अरविंद केजरीवाल, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने आईपी डिपो से राजघाट डिपो तक इलेक्ट्रिक बस में सफर भी किया। CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 26 मई तक सभी के लिए इलेक्ट्रिक बसों में सफर फ्री है। एक महीने बाद 150 इलेक्ट्रिक बसें और आ रही हैं और एक साल में दो हजार इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर होंगी।

इसके अलावा, 600 से 700 CNG बसें भी आएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ जंग में यह बहुत बड़ी शुरूआत है। जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक बसें आती जाएंगी, तो प्रदूषण भी कम होगा। इन बसों के लिए तीन इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो का भी उद्घाटन किया गया। अब दिल्ली के बेडे 7200 बसें हो गई हैं, जो दिल्ली के इतिहास में सबसे बढ़ी वृद्धि हैं। हमारा मकसद आने वाले दिनों में दिल्ली के सारे बस बेड़े को इलेक्ट्रिक में बदलना है। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक बस के साथ सेल्फी लेकर सेल्फी प्रतियोगिता की शुरूआत की और दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी आप इन बसों में सफर करें, तो एक सेल्फी लेकर उसको #IrideEbus पर अवश्य पोस्ट कर दें।

जल्द टूरिस्टों के लिए खुलेगा यह विश्व प्रसिद्ध आइलैंड !

Delhi की सड़कों पर एक साथ 150 इलेक्ट्रिक बसों को उतारने को लेकर डीटीसी मुख्यालय के पास इंद्रप्रस्थ डिपो परिसर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री केजरीवाल दोपहर करीब 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और मुख्य सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारी भी थे। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल, परिवहन मंत्री और मुख्य सचिव ने इलेक्ट्रिक बसों के लिए समर्पित मुंडेलाकलां, राजघाट और रोहिणी सेक्टर-37 में बने इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो का अनावरण व उद्घाटन किया। इसके उपरांत सीएम अरविंद केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इन इलेक्ट्रिक बसों से Delhi में वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।  10 साल में 150 सीएनजी बसों से 0.16 मिलियन टन पीएम -2.5 और 0.17 मिलियन टन पीएम-10 में कार्बनडाई ऑक्साइड का उत्सर्जन होता। इलेक्ट्रिक बसों की वजह से दिल्ली को इस वायु प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। आईपी डिपो से राजघाट डिपो तक इलेक्ट्रिक बस में सफर करने के उपरांत सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के सड़क पर उतरने से मैं भी खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि दिल्ली की जनता भी खुश हैं। दिल्ली के लिए आज ऐतिहासिक दिन भी है। लगभग 150 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतरी हैं। मैंने बस में बैठ कर सफर भी किया।

इलेक्ट्रिक बसें, बहुत ही शानदार, खूबसूरत और आरामदायक हैं। जिस बस में मैं बैठा था, उसमें काफी भीड़ थी। उसके बावजूद एसी बहुत अच्छा चल रहा था। पहले, जब मैं आंदोलन करता था, उस दौरान बसों में काफी सफर किया करता था। तो कई बार एसी बहुत धीमा होता था। कहने को तो एसी बसें होती थीं, लेकिन उसमें गर्मी बहुत होती थी। इन इलेक्ट्रिक बसों में एसी बहुत बेहतरीन है।