Breaking News
(judicial custody)

श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

गाजियाबाद । नोएडा (judicial custody) की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया गया। जेल जाते वक्त उसने मीडिया से बातचीत में कहा, “वह महिला मेरी बहन जैसी है।

निश्चित रूप से मुझसे गलती हो गई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के जरिए श्रीकांत ने लखनऊ सचिवालय का विधायक लिखा एंट्री पास हासिल कर लिया था। सामान्य तौर पर यह कार एंट्री पास सिर्फ विधायकों को मिलता है।

श्रीकांत खुद को उत्तर प्रदेश सरकार में सचिव बताकर रौब दिखाता था, ऐसा नोएडा पुलिस ने दो FIR कॉपी में लिखा है। गुस्से में आकर मैंने अभद्र शब्द बोल दिए थे। श्रीकांत की गिरफ्तारी के साथ ही बचाव पक्ष की ओर से सभी की जमानत याचिका कोर्ट में दायर की गई है।

इस पर बुधवार यानी आज सुनवाई हो सकती है। बाद में इसका अहसास हुआ। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किसी के लिए नहीं करना चाहिए। जो हुआ, उसका मुझे खेद है।” 5 अगस्त को श्रीकांत ने महिला से अभद्रता की थी।

केस दर्ज होने के बाद से वह फरार हो गया था। मंगलवार को सुबह उसे मेरठ से गिरफ्तार किया गया। दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से श्रीकांत और उसके तीन साथियों को 14 दिन के लिए नोएडा की लुक्सर जेल में भेज दिया गया।

शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने अपने संपर्क का इस्तेमाल कर के फोन बदले। कुछ जगह उसने कैब का इस्तेमाल किया। कुछ जगहों पर दोस्तों और रिश्तेदारों की गाड़ियों का। पुलिस इसकी एक-एक डिटेल्स निकाल रही है।