Breaking News
(12th class)
(12th class)

दिल्‍ली में 12वीं की (12th class)छात्रा पर तेजाब से हमला

दिल्‍ली: दिल्ली में 12वीं क्लास  (12th class) में पढ़ने वाली एक छात्रा पर तेजाब फेंकने का बेहद खौफनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. राजधानी के द्वारका मोड़ इलाके में हुई इस वारदात का शिकार हुई पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. इस छात्रा को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़के और पीड़ित लड़की की जान पहचान थी.
मामले की जांच जारी
पीड़ित छात्रा जब स्कूल जा रही थी तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास लड़के ने लड़की के मुंह पर तेजाब फेंका गया है. पीड़िता मोहन गार्डन में किराए के मकान में रहती है. दिल्ली में आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे सामने आए इस तेजाब कांड का मास्टरमाइंड कौन है? ऐसे सवालों का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की पड़ताल जारी है.

इस पीड़ित लड़की को फौरन सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक़ लड़का लड़की एक दूसरे को पहचानते हैं. दिल्ली की बेटी पर हुए इस एसिड अटैक की खबर से पूरे शहर में हड़कंप मच गया.

हिरासत में एक आरोपी

दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी इस छात्रा का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि द्वारका एसिड अटैक के इस मामले में वारदात के समय लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी. उसने अपने परिचित 2 लोगों पर शक जताया है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

कब जगेंगी सरकारें?: स्वाती मालीवाल

दिल्ली में हुए एसिड अटैक की खबर पूरी दिल्ली में जंगल की आग की तरह फैली. मामले की खबर लगते ही फौरन पुलिस प्रशासन का भारी भरकम अमला हरकत में आया है. इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल ने इस वारदात को लेकर नाराजगी जताई है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है. इस बेटी को इंसाफ दिलाएंगे. दिल्ली का महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है. कब जगेंगी सरकारें?’