Breaking News

11 संदिग्ध आतंकवादियों को पापुआ में पुलिस ने किया गिरफ्तार

जकार्ता. इंडोनेशिया के सुदूर पूर्वी पापुआ प्रांत में कई गिरजाघरों में हमले की साजिश रचने के आरोप में 11 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इंडोनेशिया पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी. मेरौके जिला पुलिस के प्रमुख उन्तुंग सांगाजी ने बताया कि शुक्रवार को आतंकवाद निरोधी दस्ते ने प्रांत में हमलों की साजिश की खुफिया जानकारी के आधार पर पापुआ के मेरौके जिला में कई जगह छापेमारी कर 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया.

मुस्लिम बहुल इंडोनेशिया के इस प्रांत में मुख्य रूप से ईसाई रहते हैं. उन्होंने बताया कि उक्त संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद एक और व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद कई स्थानों से विस्फोटकों के लिए रसायन, एयर गन, जिहादी किताबें और सुनियोजित हमलों से जुड़े दस्तावेज आदि भी बरामद किए गए.

सांगाजी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबद्ध जमाह अंशरुत दौला के सदस्य होने का संदेह है. ये समूह इंडोनेशिया में कई आत्मघाती हमलों को अंजाम दे चुका है. सांगाजी ने कहा, ‘इन्होंने मेरौके में कई गिरजाघरों पर कथित तौर पर हमले की साजिश रची थी.’ उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से मना करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है

दुनिया के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया ने 2002 में बाली के पर्यटन द्वीप पर बम विस्फोटों के बाद से इस्लामिक आतंकवादियों पर लगातार कार्रवाई की है, जिसमें 202 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर विदेशी थे.