Breaking News
( Amit Shah)
( Amit Shah)

गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah)के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें

गृहमंत्री अमित शाह ने कई मुद्दों पर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधा. गृहमंत्री शाह ने कहा कि वे जब गुजरात के गृह मंत्री थे तो CBI ने उन पर एक एनकाउंटर के मामले में फर्जी केस दर्ज किया था. सीबीआई बार-बार उनसे इस मामले में नरेंद्र मोदी का नाम लेने का दबाव डाल रही थी. इस तरह काम के खिलाफ बीजेपी ने कभी संसद को जाम करने जैसे कदम नहीं उठाए. गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah) ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता के खत्म होने पर सवाल उठाया कि क्या इससे पहले किसी और नेता की सांसदी खत्म नहीं की गई. इससे पहले ऐसे मौकों पर लोकतंत्र के खत्म होने की बात क्यों नहीं उठाई गई. गृहमंत्री अमित शाह के इंटरव्यू की 10 खास बातें ये हैं:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुजरात में एक कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए उन पर दबाव डाला.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘2014 और 2019 में हमने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ लड़ाई का वादा किया था. क्या विपक्ष चाहता है कि जो भ्रष्टाचार करे उस पर कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया जाए.’
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी के पहले 17 नेताओं की संसदी खत्म की गई, तब लोकतंत्र खतरे में नहीं था?
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दोष मढ़ने की कोशिश करने के बजाय अपने मामले में ऊपरी अदालत में अपील करनी चाहिए.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने ही सरेआम अध्यादेश फाड़ा था, अब सजा होने पर प्रलाप कर रहे हैं.
अमृतपाल के मामले पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी भी राज्य में लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा उठता है, तो राजनीति के बगैर हम उस राज्य के साथ चट्टान की तरह खड़े रहते हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पंजाब सरकार जो भी कदम उठाना चाहती है, केंद्र सरकार उसके साथ है.
दूसरे देशों में भारतीय दूतावासों पर हमले और हिंसक प्रदर्शन पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत का दूतावास कहीं भी हो, भारत का हिस्सा होता है.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि खालिस्तान के इस आंदोलन के पीछे किसका हाथ है, इसे कहना कठिन है. यह 80 के दशक से चल रहा है.
‘ड्रग्स फ्री इंडिया’ के सपने से जुड़े एक सवाल के जवाब में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह काम इतना आसान नहीं है, क्योंकि यह काफी बड़ी समस्या है. ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई काफी लंबे समय तक चलने वाली है. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में केवल पुलिस और रेवेन्यू डिपार्टमेंट नहीं है, बल्कि पूरी की पूरी सरकार और उसकी मशीनरी शामिल है.