Breaking News
( Nepal)
( Nepal)

नेपाल ( Nepal)में बारा-2 संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी 

काठमांडू, 30 मार्च (हि.स.)। नेपाल ( Nepal) में पिछले साल नवंबर में हुए संसदीय चुनाव में हार का मुंह देखने वाले जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र यादव उपचुनाव के जरिए सांसद बनने के लिए प्रयासरत हैं। यादव ने बारा-2 संसदीय सीट से पिछले चुनाव में जीत हासिल करने वाले रामसहाय प्रसाद यादव को उपराष्ट्रपति बनवाकर उनकी रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।
बारा-2 निर्वाचन क्षेत्र से यादव की तैयारियों के मद्देनजर मधेश केंद्रित दलों से उनको तगड़ी चुनौती भी मिलनी शुरू हो गई है। जनमत पार्टी के अध्यक्ष सीके राउत ने बारा-2 से शिवचंद्र कुशवाहा को उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर ली है। इस सीट से पिछले चुनाव में कुशवाहा कम्युनिस्ट पार्टी आफ नेपाल (एमसी) के उम्मीदवार थे, जो राम सहाय यादव से 354 मतों के अंतर से हार गए थे। कुशवाहा बुधवार को सीके राउत की जनमत पार्टी में शामिल हो गए। राउत ने पिछले चुनाव में सप्तरी-2 सीट से उपेंद्र यादव को हराया था।

लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रभावशाली नेता राजेंद्र महतो भी बारा-2 से उम्मीदवार बनने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी के एक नेता ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि महतो को इस सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
उपेंद्र यादव को मधेश केंद्रित दलों के नेता बारा-2 सीट पर तरह-तरह की चुनौती पेश करने में जुट गए हैं।