Breaking News

1 दिन पहले BJP लीडर पार्टी से बाहर, 17 दलित सांसदों के साथ स्टेज पर होंगे मोदी

नोएडा (यूपी).यहां मंगलवार को नरेंद्र मोदी रैली को एड्रेस करने के लिए पहुंच रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह रैली यूपी में होने वाले असेंबली इलेक्शन को देखते हुए काफी इम्पॉरटेंट है। खास बात ये है कि इस दौरान मोदी यूपी से बीजेपी के 17 दलित सांसदों के साथ स्टेज शेयर करेंगे। उधर, सोमवार को पार्टी ने बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु मिश्रा को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया। आरोप है कि उन्होंने अलीगढ़ में दलितों को जूता साफ करने वाला बताया था। ये है दलित-यूपी कनेक्शन…
– यूपी में करीब 20 पर्सेंट दलित वोटर्स है।
– जानकारों का कहना है कि यूपी में अगले साल असेंबली इलेक्‍शन होने हैं, जिसमें दलित वोटर्स का रोल काफी अहम होगा।
– मायावती की तरह अब बीजेपी भी दलित वोटर्स में सेंध लगाने की तैयारी कर रही है और 2017 के लिए अभी से एक्टिव हो गई है।
– रवि‍वार को भी लखनऊ में राजनाथ सिंह ने ‘अधिकार बचाओ रैली’ के जरिए दलितों को साधने की कोशिश की थी।
– 31 मार्च को हुई कार्यसमिति की बैठक में यह तय भी हो गया है कि पुरानी टीम ही यूपी के मिशन को आगे बढ़ाएगी।
– यही वजह है कि लखनऊ में बीजेपी नेताओं का दौरा बढ़ गया है।
दलितों का साथ बीजेपी के लिए क्‍यों जरूरी?
– दरअसल, दलितों को लुभाने की कोशि‍श करना बीजेपी की मजबूरी है क्योंकि अब सभी पार्टियां ‘जय भीम-जय मीम’ का नारा दे रही हैं।
– बीजेपी ‘जय मीम’ नहीं कह सकती, इसलिए ‘जय भीम’ का नारा बुलंद कर रही है।
ये सांसद स्‍टेज पर रहेंगे मौजूद
– अंजू बाला, सांसद मिश्रिख
– अंशु वर्मा, सांसद हरदोई
– छोटेलाल, सांसद राबर्ट्सगंज
– भानु प्रताप सिंह वर्मा, सांसद जालौन
– राजेश कुमार दिवाकर, सांसद हाथरस
– अशोक कुमार दोहरे, सांसद इटावा
– कौशल किशोर, सांसद मोहनलालगंज
– कमलेश पासवान, सांसद बासगांव
– कृष्‍णा राज, सांसद शाहजहांपुर
– प्रियंका सिंह रावत, सांसद बाराबंकी
– विनोद कुमार सोनकर, सांसद कौशांबी
– नीलम सोनकर, सांसद लालगंज
– राम चरित्र निषाद, सांसद मछलीशहर
– सावित्री बाई फुले, सांसद बहराइच
– यशवंत सिंह, सांसद नगीना
– भोला सिंह, सांसद बुलंदशहर
तैयारियां की जा रही हैं पूरी
– पीएम के दौरे को लेकर तेजी से तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
– इसे देखते हुए बीते दिनों फाइनेंस मिनिस्‍ट्री के संयुक्त सचिव मोहम्मद मुस्तफा ने डीएम एनपी सिंह के साथ समीक्षा बैठक की थी, जिसमें जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे।
– अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया था।
– मंगलवार को मोदी का स्‍वागत करने के लिए यूपी के गवर्नर राम नाईक मौजूद रहेंगे।