Breaking News

फ़्रांस में तलवारबाजी में भवानी देवी ने जीता ख़िताब

 

नई दिल्ली. ओलंपिक के लिए क्‍वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने फ्रांस में चार्लेलविले राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में महिला व्यक्तिगत साबरे वर्ग में खिताब जीता. भवानी ने इसके बारे में ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि फ्रांस में चार्लेलविले राष्ट्रीय टूर्नामेंट में महिलाओं के साबरे व्यक्तिगत वर्ग में जीत दर्ज की.
सत्र की अच्छी शुरुआत के लिये बधाई. टोक्यो में भवानी ने राउंड आफ 64 का मुकाबला जीता था, लेकिन अगले दौर में हार गई थी. वह इस समय विश्व रैंकिंग में 50वें स्थान पर है और फिलहाल एशियाई खेल 2022 की तैयारी में जुटी है.

ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने भले ही टोक्यो में कोई पदक न जीता हो. इस महिला तलवारबाज को देश ने सलाम किया. बता दें भवानी देवी ने पहले दौर में 15-3 से एकतरफा जीत दर्ज कर देश का दिल जीत लिया था, लेकिन दूसरे दौर में उन्हें वर्ल्ड नंबर 3 खिलाड़ी मेनन ब्रूनेट से 15-7 से हार झेलनी पड़ी.