Breaking News

हुआ बवाल , टीम इंडिया की जीत के जश्न में पुलिस ने उतारी सिख की पगड़ी

मेरठ. टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने के दौरान बेगमपुल पर उस वक्त बवाल हो गया जब एक दरोगा द्वारा सिख युवक के साथ अभद्रता कर उसकी पगड़ी उतार दी। विरोध करने पर सिख युवक की पुलिस कर्मियों ने बेहरमी से पिटाई की और उसे हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। इस घटना से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस पर पथराव किया। भाग खड़ी हुई पुलिस…

– पथराव के बाद पुलिस कर्मी वहां से भाग खड़े हुए।
– एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे।
– बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को वहां से खदेड़ा।
– इस दौरान थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर गजेंद्र पथराव में घायल हुए।

सिख युवक के अपमान से भड़का गुस्सा

– आरोप है कि दरोगा प्रमोद ने सरदार कुलदीप के साथ अभद्रता की और उसकी पगड़ी उतार दी। जिसके बाद कुलदीप ने हंगामा कर दिया।
– कुलदीप के हंगामा करने पर पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई की और उसे जीप में डाल कर थाने भिजवा दिया।
– सिख युवक के अपमान होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और बवाल खड़ा हो गया।

जमकर हुआ पथराव

– पुलिस कार्रवाई का विरोध जताते हुए दिल्ली रोड और आबूलेन की तरफ से पुलिस पर जमकर पथराव किया गया।
– इस पथराव में कई लोग घायल हुए।
– उधर सिख युवक की गिरफ्तारी की खबर पाकर सिख समाज के लोग और व्यापारी सदर बाजार थाने पर पहुंचे और हंगामा करने लगे तो पुलिस ने उन पर भी लाठी फटकारी और खदेड़ दिया।

बवालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

– देर रात इस मामले में थाना सदर बाजार में सरदार कुलदीप को नामजद और अन्य 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
– एसएसपी डीसी दुबे का कहना है कि बवालियों की शिनाख्त के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।
– शिनाख्त के लिए पुलिस बाजार में होटलों व शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद लेगी।