Breaking News

हर रिजल्‍ट पर खड़े हुए सवाल, यहां इन 7 एग्‍जाम में हावी रहा ‘यादव फैक्‍टर’

लखनऊ. यूपी में हाल ही में पालीटेक्निक इंट्रेंस एक्‍जाम के नतीजे जारी हुए। इनमें टॉपर सूची में जगह बनाने वाले 28 स्‍टूडेंट्स में से 50 परसेंट यादव कैंडीडेट शामिल थे। आपको यूपी सरकार की ओर से कराई जाने वाली कुछ ऐसी परीक्षाओं के बारे में बता रहे हैं, जिनमें जमकर यादव फैक्‍टर हावी रहा….
पॉलीटेक्निक इंट्रेंस एक्‍जाम, 2016
– 11 जनवरी से 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए।
– 1 मई को यूपी के 1172 सेंटरों पर दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की गई। 1 लाख 22 हजार सीटों के लिए परीक्षा हुई।
– परीक्षा के लिए 5 लाख 31 हजार 131 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 4 लाख 70 हजार कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी।
– 10 जून को रिजल्ट जारी हुआ और 3 लाख 50 हजार 71 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की।
– इसके बाद बोर्ड के अधिकारियों को सूचना मिली कि राजधानी के बुद्धं शरणम् इंटर कॉलेज में कमरा नंबर 23 में स्टूडेंट्स ने नकल की है।
– 11 जून को एक चार सदस्यीय कमिटी बनाई, जिसमे ज्‍वाइंट डायरेक्टर मनोज कुमार, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल अशरफ अली, राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ के कंप्यूटर सहायकों के अध्यक्ष अशोक कुशवाहा और बोर्ड के उपसचिव महेश यादव शामिल रहे।
– इसके बाद सेंटर के कमरा नंबर 23 के 28 संदिग्ध कैंडिडेट्स की ओएमआर शीट का मिलान किया गया और इन सबके लिए एक प्रश्नोत्तरी बनाई गई।
– बोर्ड के सामने आए संदिग्ध स्टूडेंट्स में से कोई भी जांच में खरा नहीं उतर पाया।
– सेंटर बुद्धम शरणम् इंतर कॉलेज को ब्लैकलिस्ट किया गया और प्रिंसिपल पारस सिंह पर एफआईआर दर्ज कराइ गई।
– 28 स्टूडेंट्स का रिजल्ट कैंसिल किया गया।
– बता दें, इन 28 में से 50 परसेंट यानि 14 कैंडीडेट यादव निकले।
नेताओं ने यादव फैक्‍टर पर यूं दिए रिएक्‍शन

– बीजेपी प्रवक्‍ता विजय बहादुर पाठक ने बताया, समाजवादी सरकार नकल माफियाओं और दागी अफसरों को संरक्षण दे रही है।
– जाति और संप्रदाय के आधार पर सूबे में पद रेवड़ि‍यों की तरह बांटे जा रहे हैं।
– परीक्षाओं के पर्चे लीक होना, नकल होना, गंभीर परीक्षाओं के नतीजों में धांधली होना, ये सब सरकार की शह पर ही हो रहा है।
जाति विशेष को फायदा पहुंचाने की रणनीति छात्रों के साथ छलावा
– अखि‍ल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता विवेक सिंह ‘मोनू’ ने कहा कि इस तरह से जाति विशेष को फायदा पहुंचाने की रणनीति छात्रों के साथ छलावा है। ये बहुत निंंदनीय है।
– कांग्रेस नेत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि यूपी में सरकार के संरक्षण में नकल माफि‍या, शि‍क्षा माफि‍या, भ्रष्‍टाचारी और घोटालेबाज फलफूल रहे हैं। ये बहुत चिंताजनक स्‍थि‍ति है।
– इससे समाजवादी सरकार की कमजोरियां उजागर हुई हैं। जिस प्रकार से इस मामले में जातिविशेष को लाभ दिया गया, यह बेहत आपत्‍ति‍जनक है।
– इस गंभीर मामले की जांच एक निष्पक्ष एजेंसी से करानी चाहिए, जिससे दोष‍ि‍यों को सजा हो सकेे और इस प्रकार की गतिविधि‍यो में लगे लोग ऐसा करने से भविष्‍य में डरें।