Breaking News

सड़क किसी क्षेत्र के विकास का पैमाना होता है: सांसद लल्लू सिंह

अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र के 165.82 किमी के 20 मार्गो का शिलान्यास प्रेस क्लब में किया। इन मार्गो के निर्माण में 10794.48 लाख रुपया खर्च होगा। इसमें अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर तथा रुदौली विधानसभा की सड़के शामिल है।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सड़के किसी क्षेत्र के विकास का पैमाना होता है। बेहतर परिवाहन सुविधा होने से क्षेत्र में रोजगार सृजन की सम्भावनाएं भी बढ़ती है। गांवों को मुख्य मार्गो से बेहतर  सड़को के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। ग्रामीण परिवेश का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में है। सर्वांगीण विकास की अवधारणा को साकार स्वरुप प्रदान किया गया है। इस दौरान बीकापुर की तोरोमाफी से रामपुर भगन, पूरा बाजार की बिल्हरघाट से फतेहपुर मुमतजाबाद, बीकापुर की फैजाबाद इलाहाबाद मार्ग से बोदहरी, रुदौली की एल-30 से सिधारपुर, मसौधा की टी-06 से अयोध्या रायबरेली मार्ग वाया मानापुर मोकलपुर, हरिग्टनगंज की टी-01 दरियाबाद अपटू हरिनाथपुर, हरिग्टनगंज की टी-04 से बसवार खुर्द अपटू नहली का पुरवा, बीकापुर की प्रयागराज अयोध्या मार्ग से गोपालपुर अपटू महावां, बीकापुर की इलाहाबाद फैजाबाद मार्ग रामनगर चौराहा से मऊ, बीकापुर की कोछा से मोहम्मद भारी निधियावां, हरिग्टनगंज की टी-04 सिधौरा से टी-05 धरमगंज वाया देवगिरी, हरिग्टनगंज की टी-05 से शाहगंज इसौली मार्ग वाया जगन का पुरवा से टी-05 धरमगंज वाया देवगिरी, हरिग्टनगंज की टी-04 चिखड़ीह से घाटमपुर, मिल्कीपुर की टी-01 से आस्तीकन वाया मवई कला चौराहा, अमानीगंज की टीम -01 गदुरही बाजार से पूरे लुट्टी, अमानीगंज की टी-09 से इटौजा वाया पूरे बदरी, रुदौली की एनएच 28 से भिटौरा, रुदौली की टी-05 से कैंधी शामिल है। इस अवसर पर विधायको में वेद गुप्ता, रामचन्दर यादव शोभा सिंह चौहान, बाबा गोरखनाथ, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलेक सिंह रोहित, अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, राघवेन्द्र पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।