Breaking News

स्‍लीपर सेल के मेंबर होने का शक, सहारनपुर से संदिग्‍ध आतंकी अरेस्‍ट

सहारनपुर.आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के शक में दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने मंगलवार को देवबंद से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक स्लीपर सेल का मेंबर है, जिसे चुपचाप तरीके से यहां गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजा गया था। बता दें, देश में आंतकी गतिविधियों की जानकारी के बाद दिल्‍ली पुलिस ने 12 आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था। पूछताछ में उन लोगों ने पकड़े गए युवक के बारे में बताया था।लोकल पुलिस को नहीं थी जानकारी…
– जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के एक दर्जन से ज्‍यादा अफसरों ने बुधवार तड़के देवबंद के कई मोहल्लों में छापेमारी की।
– इसके बाद उन्‍होंने मोहल्ला बडजियाउलहक निवासी शाकिर पुत्र सईद को गिरफ्तार किया और अपने साथ दिल्ली ले गए।
– घटना का खुलासा तब हुआ, जब युवक के परिजनों ने शाकिर को उठाकर ले जाने की जानकारी अन्य लोगों सहित पुलिस को दी।
– जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो वो भी शॉक्‍ड रह गई क्‍योंकि इस ऑपरेशन का पता लोकल पुलिस एडमिनिस्‍ट्रेशन को भी नहीं था।
– आनन-फानन में सीनियर अफसरों को इस बारे में बताया गया, जिसके बाद सीओ योगेंद्र पाल सिंह को मामले में तह तक जाने के आदेश दिए।
– योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। दिल्ली पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है।