Breaking News

स्लोगन दिखाती स्काउट गाइड छात्रा

अयोध्या। स्काउट गाइड ने ठाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, इन्हीं नारों के साथ मतदाता जागरूकता वाकाथन को उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर तहसीलदार राजकुमार पाण्डेय एवं प्रधान सहायक तौसीफ अहमद मौजूद रहे।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए स्वीप कोऑर्डिनेटर अनूप मल्होत्रा ने बताया कि 64 विद्यालयों के 1200 स्काउट गाइड ने मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लेकर वाकाथन के माध्यम से जनता को जागरूक किया ।दारू से ना नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से। हम सब ने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है ।
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो आदि गगनभेदी नारों के साथ वाकाथन के माध्यम से जागरूकता का संदेश पहुंचाया ।इस मौके पर विवेकानंद पांडेय,गिरीश चंद्र वैश्य, बृजेंद्र कुमार दुबे,मो अज़हर खान,वंदना पांडेय, रश्मि श्रीवास्तव, मुकेश साहू,गौरव सिंह,शशांक यादव,जितेन्द्र यादव,रामविलास,संगीता चौरसिया,अंजली गुप्ता,रोशनी,श्रद्धा तिवारी,आशा सिंह,ललित रंजन भटनागर,रितेश जयसवाल, मोहम्मद एहतिशाम, ध्रुव अग्रवाल,ललित कुमार, हरकेश सिंह आदि ने रैली की व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।